संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और संस्थानों के साथ अपने सम्बन्धों को बढ़ाते हुए गठित किये गये संगठनों के बेहतर प्रबन्धन एवं इनके पदाधिकारियों की जानकारी एवं ज्ञान बढ़ाने, उन्हें उत्पादक गतिविधियों से जोड़ने, नेतृत्व क्षमता एवं प्रबन्धन क्षमता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों से जुड़े कार्यकर्ताओं और संगठनों के पदाधिकारियों को अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिये जाते हैं।